सीतामढ़ी, फरवरी 2 -- सीतामढ़ी। केंद्रीय बजट में अलग-अलग राज्यों के साथ मिलकर 50 पर्यटन स्थलों को विकसित करने की बात कही गयी है। ऐसे में मां जगत जननी सीता की जन्मभूमि के भी विकसित होने की उम्मीद जगी है। चुकि राज्य व केंद्र लगातार अयोध्या के बाद मां जानकी के जन्मभूमि के विकास की बात कह रही है। वित्त मंत्री ने आध्यात्मिक और धार्मिक महत्व वाले स्थानों के विकास को लेकर विशेष जोर देने की बात कही है। हालांकि बजट के दौरान वित्त मंत्री ने अपने भाषण में भगवान बुद्ध से जुड़े धार्मिक स्थलों के विकास की चर्चा तो की। लेकिन मां सीता का नाम नहीं लिया। इससे जिलेवासियों को थोड़ी निराशा है। जबकि भगवान बुद्ध की तरह ही मां सीता से भी जुड़ी कई ऐतिहासिक जगहें आज भी विकास की राह देख रहा है। पुनौराधाम के विकास के चल रहा है कार्य ज्ञात हो कि पुनौराधाम मंदिर के विक...