फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 14 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की रैंकिंग पर शासन बेहद संजीदा है। इसके बाद भी रैकिंग सुधार के लिए पर्यटन, उद्योग औ बेसिक शिक्षा, जल जीवन मिशन जैसे विभाग पूरी तौर पर लापरवाह बने है। जुलाई माह की जो रैकिंग आयी है उसमें कई विभाग बार बार चेतावन के बाद भी परियोजनाओं की प्रगति में सुधार नहीं कर रहे हैं। मंगलवार को डीएम आशुतोष कुमार द्विवेदी की उपस्थिति में सीएम डैशबोर्ड में शामिल 29 विभागों की 65 योजनाओं की पड़ताल की गयी जिसमें पाया गया कि सबसे खराब डी श्रेणी में बिजली निगम की दैनिक बिजली आपूर्ति है। इसकी रैंक 70 है। ग्राम्य विकास विभाग की एनआरएलएम के आरएफसीआईर्एफ कार्यक्रम की रैंक 42 आयी है। प्राथमिक शिक्षा के मध्यान्ह भोजन और छात्रों की उपस्थिति में 65वीं रैंक प्राप्त हुयी है। उद्योग विभाग की ओडीओप...