बांका, जून 12 -- बौंसी(बांका), निज संवाददाता। बांका जिला स्थित मंदार पर्वत सिर्फ धार्मिक और ऐतिहासिक दृष्टिकोण से ही नहीं, बल्कि प्राकृतिक सौंदर्य और पर्यटन के लिहाज से भी बेहद महत्वपूर्ण स्थान रखता है। जैन, हिन्दू और बौद्ध धर्म से जुड़ी कई मान्यताओं का केंद्र मंदार हिल प्रतिवर्ष देशभर से हजारों पर्यटकों को आकर्षित करता है। लेकिन दुर्भाग्यवश, इस धार्मिक-पर्यटन केंद्र के मुख्य प्रवेश द्वार माने जाने वाले मंदार विद्यापीठ हाल्ट रेलवे स्टेशन की हालत बदहाल है। यहाँ न तो यात्रियों को बैठने के लिए उचित व्यवस्था है, न ही पीने के पानी की सुविधा, और न ही रात के समय रोशनी का कोई पुख्ता इंतजाम। भागलपुर-हँसडीहा रेलखंड पर स्थित मंदार विद्यापीठ हाल्ट पर्यटकों एवं स्थानीय यात्रियों के लिए एक महत्त्वपूर्ण स्टेशन है, जहां से लोग दुमका, देवघर, भागलपुर, हँसड...