टिहरी, मई 3 -- विकासखंड जौनपुर क्षेत्र के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल देवलसारी उडारसु व बंगशील मोटर मार्ग को आपस में जोड़ने के लिए ग्रामीण लंबे समय से मोटर मार्ग निर्माण की मांग कर रहे हैं। विकासखंड पट्टी पालीगाड के पर्यटक स्थल देवलसारी के बंगशील से देवल सारी ओडारसु तक दो किलोमीटर मोटर मार्ग मात्र बनने को अवशेष है। लेकिन विभाग व शासन प्रशासन की उदासीनता से यह मोटर मार्ग नहीं बन पाया है। इस मोटर मार्ग के बन जाने से दो पट्टियों के दर्जनों गांव आपस में जुड़ जाएंगे। जिसमें मुख्यतः बंगसील, मोलधार, ओतड़, तेवा, नौगांव, पुजालडी, भूयासारी, ठीक, किशु, खेड़ा, पापरा मैड, बैट, मथलाऊ, डागू गांव को सीधा लाभ मिलेगा। ग्राम प्रशासकों में जयदेव गौड़, कमल किशोर नौटियाल, आरती परमार, कमलेंद्र रावत, सामाजिक कार्यकर्ता विजेंद्र सिंह पंवार, खेमराज पुजारी, विमल नौटियाल, ...