बांका, सितम्बर 23 -- शंभूगंज (बांका), एक संवाददाता। पर्यटक स्थल धार्मिक नगरी तिलडीहा दुर्गा मंदिर में नवरात्रि के पहली पूजा पर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। मंदिर परिसर में रविवार की मध्य रात्रि से सोमवार को शाम तक जलार्पण का सिलसिला जारी रहा। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए अनुमानित लाखों भक्तों ने माता का जलाभिषेक किया। श्रद्धालु अजगैबीनाथ धाम से गंगाजल लेकर करीब 21 किलोमीटर दूर पांव पैदल चलकर तिरडीहा मंदिर पहुंचे। मंदिर परिसर में तील रखने का जगह कम पड़ गया। इस दौरान बांका जिले की शंभूगंज पुलिस भीड़ को नियंत्रित करने मशक्कत करते रहे। तिलडीहा मंदिर के प्रधान पुजारी श्याम आचार्य ने बताया कि पिछले एक दशक से उत्तर वाहिनी गंगा अजगैबीनाथ धाम से जलाभिषेक करने की संस्कृति बढ़ी हैं। मान्यता है कि तिलडीहा महारानी भक्तों की मुंहमांगी मुरादें पूरी क...