घाटशिला, दिसम्बर 3 -- चाकुलिया। चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध नागानल मंदिर को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। इसको लेकर विधायक समीर कुमार मोहंती ने नागानल मंदिर को पर्यटक स्थल के रूप में अनुसूचित करने के लिए प्रस्ताव दिया है। इस संबंध में जिला खेल पदाधिकारी सह जिला पर्यटक नोडल पदाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारी को जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। विदित हो कि नागानल मंदिर यहां के लोगों की आस्था का प्रतीक है। ‌हवाई पट्टी क्षेत्र से सटे इस मंदिर में सालों भर श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए आते हैं। हर साल मकर संक्रांति के अवसर पर इस मंदिर में मकर महोत्सव आयोजित होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...