मुंगेर, दिसम्बर 28 -- मुंगेर, निज संवाददाता। प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर खड़गपुर झील को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करते हुए वहां टूरिज्म का विकास किया जाएगा। खड़गपुर झील को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से झील में वोटिंग आरंभ कराया जा रहा है। इसके साथ ही यहां सेल्फी प्वाइंट बनाया जा रहा है। ताकि खड़गपुर झील पहुंचने वाले सैलानी झील में वोटिंग कर नौका विहार का आनंद लेते हुए प्राकृतिक सुंदरता के बीच सेल्फी ले सकें। सैलानियों को वोटिंग कराने के लिए 4 स्टेयर वोट खड़गपुर झील पहुंच चुका है। सैलानियों को आकर्षित करने के उद्देश्य से खड़गपुर झील में वोटिंग आरंभ करने के साथ झील के किनारे आकर्षक लाइटिंग का प्रबंध करते हुए हरियाली के उद्देश्य से कई पौधे लगाए गए हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले 5 फरवरी को प्रगति यात्रा पर मुंगेर आगमन के...