सोनभद्र, जुलाई 16 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिलाधिकारी बीएन सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की बैठक की गयी। जिला पर्यटन एवं संस्कृति पर्यटन परिषद के मूल उद्देश्यों पर सदस्य, सचिव की तरफ से प्रकाश डाला गया। इस दौरान अधूरे पर्यटन स्थलों के कार्यों को पूरा करते हुए हस्तांतरित करने का निर्देश दिया गया। डीएम ने कहा कि जिले के पर्यटन विकास की पीपीटी में पूर्ण हो चुके परियोजनाएं कैलाशकुंज, भुतेश्वर दरबार, गोठानी शिव मंदिर, डमडम गुफा कार्यों को संबंधित विभाग को हस्तांतरित करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। होटल, पेईंग गेस्ट हाउस के पंजीयन की सूची और उसकी दर टूरिज्म की वेबसाइट पर अपलोड करायी जाये। विजयगढ़ किला, अगोरी किला को एएसआई अथवा राज्य एवं पुरातत्व विभाग के संरक्षित स्मारकों के बारे में विस्त...