नैनीताल, फरवरी 22 -- नैनीताल। नैनीताल क्लब के पास शनिवार दोपहर एक युवती के पैर पर पर्यटक वाहन का पहिया चढ़ने से उसका पैर में फ्रैक्चर हो गया। युवती का बीडी पांडे अस्पताल में उपचार चल रहा है। जानकारी के अनुसार, नलनी निवासी खुशबु आर्या चीना बाबा चौराहे से पैदल आ रही थीं। नैनीताल क्लब के समीप पीछे से आ रहे एक पर्यटक वाहन का पहिया उसके पैर पर चढ़ गया। राहगीरों ने उसी वाहन से उसे अस्पताल पहुंचाया। बाद में सहमति बनने पर पर्यटकों ने युवती के उपचार का खर्च उठाने का निर्णय लिया, जिसके बाद विवाद समाप्त हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...