नैनीताल, अप्रैल 6 -- नैनीताल l नैनीताल में पर्यटकों के आने से सब्जियों के दाम भी बढ़ रहे हैं l मंडी में पहाड़ की सब्जी अब न के बराबर दिखाई दे रही है, जबकि तराई से आने वाली सब्जियों की भरमार है। सब्जियों के दाम बढ़ने से आम आदमी की जेब पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है। सब्जी विक्रेता बहादुर सिंह ने बताया कि आलू 16 रुपये से बढ़कर 20, मटर 30 से बढ़कर 50, टमाटर 10 रुपये किलो से बढ़ कर 30 रुपये किलो की दर से बिक रहा है। सब्जी विक्रेता करन मेहरा ने बताया की भिंडी 80, बीन 80 रुपये किलो बिक रही है l हालांकि प्याज की कीमत में कमी आई है। बीते दिनों प्याज 32 रुपये प्रति किलो बिक रहा था, अब 30 रुपये प्रति किलो के दाम पर बिक रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...