नैनीताल, जून 14 -- नैनीताल, संवाददाता। इस पर्यटन सीजन में नैनीताल और आसपास के पर्यटन स्थलों में पर्यटकों की अच्छी खासी भीड़ उमड़ रही है। अनुमान है कि रोज 25 हजार से अधिक पर्यटक उमड़ रहे हैं। ऐसे में नैनीताल में पेट्रोल की खपत भी बढ़ गई है। आम दिनों में शहर में एक व्यक्ति पर करीब दो लीटर पेट्रोल खर्च होता है, पर इन दिनों ये खपत बढ़कर चार लीटर हो गई है। कई बार पंप संचालकों को पेट्रोल कम होने की स्थिति में पंप बंद करना पड़ रहा है। शहर में केवल दो ही पेट्रोल पंप संचालित होते हैं। तल्लीताल स्थित पेट्रोल पंप पर मात्र तीन कर्मचारियों का स्टाफ है। पेट्रोल पंप छोटा होने से सड़क पर जाम की स्थिति भी बन जाती है। इस पंप में एक लाख लीटर पेट्रोल का भंडारण हो रहा है। जब पेट्रोल 500 लीटर से नीचे पहुंचता है, तो पंप कर्मचारी पेट्रोल देना बंद कर देते हैं। तु...