नैनीताल, अप्रैल 17 -- नैनीताल। तल्लीताल क्षेत्र में एक टैक्सी चालक ने पर्यटक को थप्पड़ जड़ दिया। पुलिस ने पर्यटक की शिकायत पर टैक्सी चालक का चालान कर दिया। गुरुवार को कैंची घूमने के बाद टैक्सी से नैनीताल पहुंचे लखनऊ के तीन पर्यटक जब किराया देकर आगे बढ़ने लगे, तो चालक ने उनसे टैक्सी का दरवाजा बंद करने को कहा। इस पर एक ने दरवाजे को पैर से धक्का देकर बंद कर दिया। जिससे नाराज होकर टैक्सी चालक ने उसे थप्पड़ मार दिया। पर्यटकों ने इसकी शिकायत पुलिस से की। एसआई सतीश उपाध्याय ने बताया कि पर्यटकों से मारपीट करने पर टैक्सी चालक धीरेंद्र सिंह, निवासी गेठिया के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...