देहरादून, अक्टूबर 15 -- लालढांग। हरिद्वार वन प्रभाग के अंतर्गत स्थित झिलमिल झील आरक्षित में बुद्धवार को जंगल सफारी के गेट पर्यटको के लिए खोल दिये गये। यूनिट प्रभारी महेश शर्मा ने बताया कि हर वर्ष की तरह वन्य जीव और प्रकृति के प्रेमी 15 अक्टूबर से जंगल सफारी का आनंद ले सकेंगे। जिसके लिए बुद्धवार को विधिवत 22 किमी का ट्रैक की मरम्मत के साथ साथ कैंटिन सुविधा, प्रशिक्षित नेचर गाइड, पेयजल, यात्री विश्राम स्थल, आदि की बेहतर सुविधाएं पर्यटकों के लिए उपलब्ध रहेंगी। कहा की वन्य जीव और प्रकृति के प्रेमियों को अच्छी सुविधाएं और सुरक्षा के बीच जंगल सफारी का लुप्त ले सकेंगे जिसका प्रयास् रहेगा। इस अवसर पर इकों विकास समिति के अध्यक्ष एच पी सिंह ने कहा झिलमिल झील जंगल सफारी वन विभाग के अथक प्रयास से पर्यटको की पसंदीदा बनती जा रही है। देश विदेश के पर्यटक...