अल्मोड़ा, जून 18 -- रानीखेत। पहाड़ में सुहावने मौसम के बीच पर्यटकों की संख्या में इजाफा होने लगा है। रानीखेत के पास की चिलियानौला पालिका इन दिनों पर्यटकों से गुलजार है। बाबा हैड़ाखान की नगरी में शाम के वक़्त पर्यटकों की भीड़ देखने को मिल रही है। मंदिर से लम्बी हिम्मत श्रंखलाओ के दीदार होते हैं। मंदिर स्थल पर्यटकों के सैल्फी प्वाईंट बना हुआ है। मैदानों में तापमान बढ़ने के कारण, लोग ठंडे पहाड़ों की ओर रुख कर रहे हैं, इससे पर्यटन व्यवसाय को भी बल मिल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...