रायपुर, जून 16 -- छत्तीसगढ़ के सबसे ऊंचे जलप्रपात में शुमार नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में स्थित नंबी जलप्रपात इन दिनों पर्यटकों से गुलजार हो गया है। मानसून की दस्तक के साथ हर रोज बड़ी संख्या में यहां पर्यटक इस खूबसूरत वॉटरफॉल को देखने पहुंच रहे हैं। दरअसल घोर नक्सल प्रभावित भोपालपट्टनम क्षेत्र में मौजूद यह वॉटरफॉल माओवादियों की मौजूदगी की वजह से गुमनाम था और पर्यटक इस खूबसूरत वॉटरफॉल से अंजान थे,लेकिन हाल ही में नंबी गांव के पास पुलिस कैंप खोले जाने और नक्सलियों को पीछे खदेड़ने के बाद अब यहां हर रोज बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं और इस खूबसूरत वॉटरफॉल का लुत्फ उठा रहे हैं। नंबी जलप्रपात तक पहुंचने के लिए फिलहाल सड़क मार्ग नहीं है,लेकिन यहां तक पहुंचना एडवेंचर से भरा है। मानसून के आगमन और बारिश से इस वॉटरफॉल की खूबसूरती में चार चां...