नैनीताल, मई 26 -- नैनीताल। मेट्रोपोल कंपाउंड क्षेत्र में पर्यटकों से अभद्रता करने और सड़क पर हंगामा करने के आरोप में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शांतिभंग की धाराओं में मामला दर्ज किया है। रविवार रात कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक मेट्रोपोल कंपाउंड क्षेत्र में पर्यटकों से अभद्र व्यवहार कर रहा है और सड़क पर हंगामा चल रहा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर कोतवाली पहुंचाया, जहां पूछताछ के बाद शांतिभंग की धाराओं में कार्रवाई की गई। कोतवाल हेम चंद्र पंत ने बताया कि आरोपी की पहचान चार्टन लॉज निवासी रहमान हुसैन के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थान पर शांति भंग करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्...