शाहजहांपुर, अप्रैल 26 -- कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन कोतवाल को सौंपा गया। कच्चा कटरा स्थित बड़ी मस्जिद में जुमा की नमाज के बाद शहर इमाम शद्दन मियां, एवं शहर काजी मोहम्मद अकरम के नेतृत्व में नगर के मुस्लिम आवाम की तरफ से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन से पूर्व संबोधन करते हुए इमाम गुलाम अहमद रजा ने कहा कि, इस्लाम धर्म का मानने वाला आतंकवादी नहीं हो सकता। उन्होंने कहा यह मुल्क हम सबका मुल्क है, अगर पड़ोसी मुल्क इस तरह की हरकत करेगा तो हम सभी लोग अपनी जान निछावर कर अपने देश को महफूज रखने की कोशिश करेंगे। इस मौके पर इमाम कारी इद्रीस रजा, शद्दन मियां, मोहम्मद अकरम, सज्जादा नशीन अच्छन मियां, इकबाल हुसैन उर्फ़ फूल मियां, जमील खान, राहत उल्ला खान एडवोकेट, मोहम्मद शरीफ, काशिफ हुसैन, एहस...