मुंगेर, अप्रैल 26 -- मुंगेर,नगर संवाददाता। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को जमीयत-उलेमा-ए-हिंद मुंगेर इकाई की ओर से तोपखाना बाजार जामा मस्जिद के पास से आक्रोश मार्च निकाला गया। मार्च शीतला मंदिर, नीलम चौक एवं मुख्य बाजार होते हुए राजीव गांधी चौक तक भ्रमण कर सभा में तब्दील हो गया। मार्च का नेतृत्व जमीयत-उलेमा-ए-हिंद, मुंगेर के अध्यक्ष मौलाना अब्दुल्लाह बुखारी ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि, पहलगाम आतंकी हमला आम इंसानियत पर हमला है। ऐसे आतंकियों को जल्द से जल्द भारत सरकार खोज कर सलाखों के पीछे भेजें। पाकिस्तान जैसे नापाक मुल्क ने हिन्दुस्तान को अगर आंख उठाकर देखना भी चाहा तो हम हिन्दुस्तान उसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम मुसलमान हैं और मुसलमान अपने ईमान और देश से गलत समझौता कभी नहीं कर सकता। राजा कर्ण मीर कास...