लातेहार, जून 21 -- बेतला, प्रतिनिधि । हिन्दुस्तान अखबार में शुक्रवार के अंक में बाढ़ में बहने से बाल-बाल बचे सैलानी शीर्षक से प्रमुखता से खबर छपने के बाद वन-प्रबंधन ने सुरक्षा की दृष्टि से पर्यटकों को केचकी संगम जाने पर अस्थाई पाबंदी लगा दी है। इसकी जानकारी देते पीटीआर के पर्यटन अधिकारी विवेक तिवारी ने कहा कि मौसम के ठीक होने तक केचकी संगम में पर्यटकों की नो इंट्री रहेगी। उन्होंने कहा कि पिछले तीन दिनों से जारी मूसलाधार बारिश के कारण कोयल और औरंगा दोनों नदियां उफान पर हैं। बाढ़ का पानी संगम तट में बने विभागीय बंगले तक घुस गया है।वहीं पर्यटकों को रुकने के लिए बने कॉटेज पूरी तरह बाढ़ के आगोश में है। ऐसे में पर्यटकों को फिलहाल केचकी संगम जाना खतरे से खाली नहीं है।यहां बता दें कि कुछ वर्ष पूर्व केचकी संगम में नहाने के दौरान मेदिनीनगर के तीन य...