वाराणसी, जून 22 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। सुबह-ए-बनारस आनंद कानन के सांगीतिक प्रकल्प नाद कानन की शुरुआत रविवार को हुई। उद्घाटन पद्मश्री डॉ. राजेश्वर आचार्य ने किया। उन्होंने कहा कि सांगीतिक नगरी काशी में संगीत प्रशिक्षण के अनेकानेक प्रकल्प पूर्व से ही संचालित हैं किंतु नाद कानन ऐसा प्रकल्प है जो सम भाव से सभी के लिए सुलभ होगा। उन्होंने बताया कि 14 वर्ष तक के बालक-बालिका यहां नि:शुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। वहीं तीर्थयात्रा और पर्यटन के लिए आने वाले भी लाभान्वित होंगे। एचडीएफसी बैंक के सहयोग से संचालित होने वाले इस प्रकल्प के बारे में संस्था के सचिव डॉ. रत्नेश वर्मा ने बताया कि प्रकल्प के तहत शास्त्रीय एवं उपशास्त्रीय संगीत से लेकर संस्कार गीतों तक का प्रशिक्षण मिलेगा। नगर की युवा कलाकार डॉ. शिवानी शुक्ला को इस प्रकल्प का प्रभार सौंप...