प्रयागराज, जुलाई 18 -- प्रयागराज। पर्यटकों के स्वागत और उनके ठहरने के लिए जल्द ही जिले में 800 नए स्टे होम खोले जाएंगे। जिले में महाकुम्भ के बाद पर्यटकों की बढ़ी संख्या को देखकर प्रदेश सरकार ने यह निर्णय लिया है। साथ ही इसकी विस्तृत गाइड लाइन भी जारी कर दी गई है। वर्तमान में जिले में सौ स्टे होम हैं। नई गाइड लाइन का प्रमुख सचिव पर्यटन की ओर से जिलाधिकारी को पत्र भेजा जा चुका है जिसके बाद पर्यटन विभाग ने काम शुरू कर दिया है। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अपराजिता सिंह ने बताया कि इस नीति में शहरी और ग्रामीण होम स्टे के बीच स्पष्ट अंतर किया गया है। प्रयागराज के शहरी क्षेत्रों में होम स्टे केवल उन्हीं आवासों में मान्य होंगे जहां मालिक स्वयं निवास करते हों। ऐसे मालिक अपनी संपत्ति के एक-तिहाई से दो-तिहाई हिस्से (एक से छह कमरे या अधिकतम 12 बिस्तर) त...