नई दिल्ली, अप्रैल 24 -- एक तरफ कश्मीर घाटी में पर्यटन चरम पर है, दूसरी ओर आतंकवाद की बर्बर साजिश ने बैसरन की हरी-भरी वादियों को खून से रंग दिया। मंगलवार को बैसरन के घास के मैदान में चार से पांच आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर 26 पर्यटकों की जान ले ली, जबकि दर्जनों घायल हैं। हमला इस कदर क्रूर था कि अधिकतर मृतकों को सिर में गोली मारी गई। यह साफ संकेत है कि यह सोची-समझी 'एक्सीक्यूशन स्टाइल' टार्गेटेड किलिंग थी। बैसरन को स्थानीय लोग "मिनी-स्विट्जरलैंड" भी कहते हैं। यह एक दिन का पिकनिक स्पॉट है जो घोड़ों या पैदल ही पहुंचा जा सकता है। हमले के वक्त वहां 1,000 से अधिक पर्यटक मौजूद थे। इस खूबसूरत मैदान में लोग आराम कर रहे थे। बच्चे खेल रहे थे। तभी गोलियों की आवाजों ने सब कुछ बदल दिया। एक चश्मदीद गाइड ने बताया, "आतंकियों ने तीन दिशाओं से घुसपैठ की ...