कानपुर, जून 8 -- कानपुर चिड़ियाघर को पर्यटकों के लिए खोले जाने पर आज सोमवार को फैसला लिया जाएगा। बर्ड फ्लू के संक्रमण के चलते 13 मई से चिड़ियाघर बंद चल रहा है। करीब 20 दिन से चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू का कोई नया केस नहीं मिला है। लिहाजा, तस्दीक के लिए चार पशु-पक्षियों के सैंपल आईवीआरआई बरेली भेजे गए हैं। निदेशक श्रद्धा यादव ने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर चिड़ियाघर को खोलने पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...