लखनऊ, नवम्बर 7 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता नवाबों की नगरी लखनऊ में एक और ऐतिहासिक रत्न पर्यटकों के लिए खुल गया है। हुसैनाबाद क्षेत्र में स्थित सतखंडा इमारत जो लंबे समय से बंद पड़ी थी। जिसमें अब पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। प्रवेश शुल्क मात्र 20 रुपये निर्धारित किया गया है। सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक पर्यटक सतखण्डा का भ्रमण कर सकेंगे। पर्यटन विभाग और पुरातत्व संरक्षण इकाई के संयुक्त प्रयासों से सतखण्डा इमारत का जीर्णोद्धार किया गया। अंदर आधुनिक प्रकाश व्यवस्था, मार्गदर्शन पट्टिकाएं और सुरक्षा बैरियर लगाए गए हैं। चौथी मंजिल से पर्यटक हुसैनाबाद घंटाघर, बड़ा इमामबाड़ा और गोमती नदी का मनमोहक विहंगम दृश्य देख सकेंगे। इतिहास प्रेमियों, फोटोग्राफी शौकीनों और परिवारों के लिए यह जगह स्वर्ग जैसी है। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी डा. कल्याण सिंह ने ...