नैनीताल, अप्रैल 19 -- नैनीताल। डीएम वंदना के निर्देशानुसार पर्यटन सीजन के दौरान यातायात एवं कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए नैनीताल शहर में आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा एवं सुविधा के लिए तहसील में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसका मोबाइल नंबर 9458931332 है। संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल ने बताया कि इस नंबर पर नैनीताल शहर में आने वाले पर्यटकों के साथ अभद्रता या अन्य किसी प्रकार की अनियमितता होने पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा। नियंत्रण कक्ष आज (रविवार) सुबह से संचालित होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...