नैनीताल, नवम्बर 8 -- नैनीताल। छुट्टी मनाने को सैलानियों का पहाड़ों की ओर पहुंचने का सिलसिला जारी है। शनिवार को भी हजारों सैलानी नैनीताल शहर समेत स्नोव्यू, चिड़ियाघर, हिमालय दर्शन, वॉटरफॉल और केव गार्डन पहुंचे। नैनीझील में नौकायन करने के लिए कतारें लगीं रहीं। मालरोड में भी पैदल चलने वालों की अच्छी खासी संख्या दिखी। इस बीच कई बार तल्लीताल डांठ चौराहा, चुंगी, मल्लीताल पंत पार्क, मस्जिद तिराहा आदि क्षेत्रों में पर्यटकों के वाहनों से जाम की स्थिति भी बनी। हालांकि, ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी जाम खुलवाते रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...