सिमडेगा, दिसम्बर 31 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। नववर्ष के स्वागत और पिकनिक की खुमारी जिले में छाने लगी है। नव वर्ष को लेकर सिमडेगा के पिकनिक स्‍पॉट भी लोगों के स्वागत में बांहें फैलाई खड़ी है। प्रकृति की गोद में बसी सिमडेगा जिला में एक से बढ़ कर एक पिकनिक स्‍पॉट हैं। जिला मुख्यालय स्थित केलाघाघ डैम, शंख नदी संगम तट, बोलबा स्थित दनगद्दी, ठेठईटांगर प्रखंड स्थित राजाडेरा, घूमरी, बुदाधार, पाकरटांड़ के दोभाया, बसतपूर, कोलेबिरा के भंवर पहाड़ गढ़, बानो का पेरवाघाघ, केरसइ का बुदाधार सहित कई ऐसे पिकनिक स्थल है। जहां सैलानियों की भीड़ उमड़ती है। इन सभी जगहों पर पहाड़ी नदियां चट्टानों से टकराती छोटे बडे़ झरने के शोर से बरबस लोगों को आकर्षित कर लेती है। पर्यटन स्थल में सैलानियों की भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने भी तैयारी की है। प्रशासन के...