गाजीपुर, अप्रैल 26 -- गाजीपुर, संवाददाता। पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को लेकर जिले में शनिवार को भी लोगों में आक्रोश रहा। लोगों ने सड़क पर उतरकर कैंडिल मार्च निकाला। मृतक की गतात्मा के लिए शांति की प्रार्थना किए। केंद्र सरकार से आंतकियों पर शीघ्र कार्रवाई की मांग किए। केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के तत्वाधान में पहलगाम में हुए पर्यटकों के हत्या के विरोध में कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया। पहलगाम में शहीदों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। इस मौके पर कहा कि आतंकवादियों के इस कृत्य के लिए उनका सम्पूर्ण विनाश जरूरी है। इस दौरान बृजेश पांडेय, नागमणि मिश्र, भानु सिंह, मनोज पांडेय, अश्वनी राय, अजय सराफ, रवि केडिया, राजीव भारती ,राकेश त्रिपाठी, वीरेंद्र नाथ यादव, मनिंदर कुशवाहा, देवेंद्र प्रताप...