लातेहार, नवम्बर 8 -- बेतला प्रतिनिधि । पर्यटकों के लिए खुशखबरी है। पीटीआर प्रबंधन ने पर्यटकों की सुविधा की दृष्टि से पार्क परिसर स्थित रिसिप्सन सेंटर में कियोस्क मशीन स्थापित किया है। इसकी जानकारी देते पर्यटन अधिकारी विवेक तिवारी ने कहा कि पर्यटक अब बेतला में रुकने के लिए रूम और पार्क घूमने के लिए खुद से ऑनलाइन बुकिंग उक्त मशीन के जरिए कर सकते हैं। इससे ऑनलाइन बुकिंग करने वाले पर्यटकों को इंट्री रसीद के लिए बुकिंग काउंटर के पास लंबी कतार में खड़े होकर इंतजार करने की समस्या से निजात मिलेगी।वहीं कियोस्क मशीन से बुकिंग काउंटर का बोझ भी काफी कम हो जाएगा। हालांकि टीओ विवेक तिवारी ने पर्यटकों के लिए ऑफलाइन बुकिंग की सुविधा फिलहाल जारी होने की बात बताई। इधर कियोस्क मशीन स्थापित किए जाने पर सांसद प्रतिनिधि मोहिबुद्दीन अंसारी समेत सभी पर्यटन कर्मि...