जमशेदपुर, सितम्बर 23 -- जमशेदपुर संवाददाता टाटा स्टील यूटिलिटी एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर सर्विसेस लिमिटेड ने पर्यटकों की सुरक्षा के लिए जुबली पार्क में वेंडरों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। कंपनी ने यह निर्णय पार्क परिसर में प्रतिबंधित सामान की बिक्री के बारे में पर्यटकों से मिली शिकायतों के कारण लिया गया है। कंपनी प्रबंधन ने सोमवार को जारी कर बताया है कि जुबली पार्क में वेंडरों के साथ कथित मारपीट की घटना से साफ इंकार किया है। साथ ही जुबली पार्क को समुदाय के लिए एक सुरक्षित, स्वच्छ और परिवार के अनुकूल स्थान बनाए रखने की प्रतिबद्ध जताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...