चमोली, जून 9 -- सिखों के तीर्थ श्री हेमकुंड साहिब एवं विश्व धरोहर फूलों की घाटी नेशनल पार्क में यात्रा सीजन में भारी संख्या में तीर्थ यात्री और पर्यटक पहुंच रहे हैं। पर्यटकों और तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा के लिए पुलिस ने फूलों की घाटी में गश्त शुरू कर दी है। पुलिस, एसडीआरएफ और वन विभाग की संयुक्त टीमें फूलों की घाटी और यात्रा रूट पर तैनात है। घांघरिया चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अमनदीप सिंह ने बताया कि घांघरिया से हेमकुंड साहिब तक के यात्रा मार्ग में पुलिस और एसडीआरएफ के जवान जगह-जगह तैनात हैं, जो यात्रियों की हर संभव मदद कर रहे हैं। फूलों की घाटी के खुलने के साथ ही पर्यटकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। पुलिस की ओर से फूलों की घाटी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस की टीमें द्वारा लगातार गश्त की जा रही है। रैंज अधिकारी चे...