लखनऊ, मई 5 -- -पर्यटन सत्र 2024-25 के तहत दुधवा टाइगर रिजर्व में नवंबर से अप्रैल तक 44 हजार तथा पीलीभीत टाइगर रिजर्व में 35 हजार से अधिक आए भारतीय पर्यटक -दुधवा व पीलीभीत में आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा -योगी सरकार ने दुधवा व पीलीभीत के आसपास के ग्रामीणों को नेचर गाइड के रूप में तैनात कर रोजगार से जोड़ा लखनऊ, विशेष संवाददाता योगी सरकार के नेतृत्व में मिल रही सुरक्षा व सुविधा के कारण दुधवा व पीलीभीत टाइगर रिजर्व पर्यटकों की पसंद बन गया है। यहां नवंबर से ईको पर्यटन सत्र प्रारंभ होकर जून तक चलता है। टाइगर रिजर्व न सिर्फ प्रदेश और देश, बल्कि विदेशी पर्यटकों के भी आकर्षण का केंद्र बना है। पर्यटन सत्र 2024-25 में दुधवा टाइगर रिजर्व में नवंबर से अप्रैल (मात्र छह महीने) तक 44070 भारतीय व 574 विदेशी तथा पीलीभीत टाइगर रिजर्व में...