हजारीबाग, अप्रैल 27 -- बरही। बरही प्रखंड प्रजापति समाज ने कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला को कायरतापूर्ण बताते हुए आतंकवादियों और उसके आकाओं को समूल नाश करने की मांग की। आतंकवादियों की गोली से मृत सभी 26 पर्यटकों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि अब देश ऐसी घटनाओं को जड़ से समाप्त करने की मांग करता है। प्रजापति समाज के प्रखंड अध्यक्ष कमल शंकर पंडित ने कहा कि निहत्थे पर्यटकों की हत्या करने वाले आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। देशद्रोही शक्तियां जो पाकिस्तान और आईएसआई के इशारे पर काम कर रही हैं उन्हें और उनके आकाओं का सिर कुचल देना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...