नैनीताल, जून 1 -- नैनीताल, संवाददाता। वीकेंड में पर्यटकों की आमद जारी है। रविवार को भी शहर के सभी पर्यटन क्षेत्रों में पर्यटकों की चहल-पहल देखने को मिली। शहर के पार्किंग स्थल पर्यटक वाहनों से पटे नजर आए। वीकेंड के साथ ही सीजन के चलते अधिक संख्या में पर्यटक पहुंचने लगे हैं। पर्यटकों की आमद बढ़ने से शहर में चहल-पहल बढ़ गई है। कारोबारियों को उम्मीद है कि सीजन में कारोबार बेहतर होगा। नैनीताल व आसपास के पर्यटन स्थल राजभवन, स्नोव्यू, केव गार्डन, हिमालय दर्शन, चिड़ियाघर, वाटर फॉल और हनुमानगढ़ी में पयर्टकों की भीड़ देखने को मिली। नैनीताल के निकटवर्ती क्षेत्र मुक्तेश्वर, रामगढ़, भवाली, कैंची धाम, सातताल, पंगोट व भीमताल में भी पर्यटकों उमड़े। बीते शनिवार को जहां चिड़ियाघर में 1262, बॉटनिकल गार्डन में 462 और वुडलैंड वाटर फाल सरिताताल में 1175 पर्यटक...