जमुई, अप्रैल 28 -- जमुई। नगर प्रतिनिधि विगत 22 अप्रैल 2025 को जम्मू कश्मीर के पहलगाम घाटी में आतंकी हमले में कुल 26 लोग मारे गए और लगभग 17 घायल हो गए थे। इस पर केकेएम कॉलेज के अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ.गौरी शंकर पासवान ने दुख व्यक्त करते हुए अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि पर्यटकों की घाटी में गुलाबों की जगह बिछी इंसानों की लाशें आतंकवादियों की अमानवीय और हृदय विदारक घटना है। भारत की जन्नत में जल-जला कश्मीर की वादियों में बहा निर्दोषों का खून आतंक के नंगा नाच का द्योतक है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद की न कोई जाति होती है, ना ही कोई धर्म। वह सिर्फ और सिर्फ मानवता का दुश्मन होता है। सबसे दर्दनाक बात तो यह है कि आतंकियों के द्वारा बच्चों और महिलाओं को अलग करके पुरुषों का धर्म पूछ कर उन्हें गोली मारी गई थी। यह कुकृत्य और जघन्य अपराध माफी के लायक न...