नैनीताल, अप्रैल 24 -- नैनीताल। तल्लीताल क्षेत्र में एक टैक्सी चालक ने शराब के नशे में पर्यटकों की कार को टक्कर मार दी। घटना के बाद चालक ने पर्यटक और उनकी पत्नी से अभद्रता भी की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करते हुए टैक्सी वाहन को सीज कर दिया। रुद्रपुर से नैनीताल आए पर्यटक अपनी कार से भवाली की ओर से नैनीताल की ओर आ रहे थे। इसी दौरान तल्लीताल से भवाली की ओर जा रही एक टैक्सी कार ने उनकी कार को टक्कर मार दी। इस पर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। आरोप है कि टैक्सी चालक ने पर्यटकों के साथ दुर्व्यवहार किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब चालक का मेडिकल कराया तो उसके शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई। पर्यटक सिद्धार्थ की शिकायत पर पुलिस ने टैक्सी चालक प्रकाश सिंह का चालान कर वाहन को सीज कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...