लातेहार, मार्च 12 -- बेतला,प्रतिनिधि। इनदिनों जंगलों में खिले पलाश के फूल पर्यटकों के लिए आकर्षण केंद्र बन गए हैं। यही वजह है कि विभिन्न जगहों से पर्यटकों को क्षेत्र के ऐतिहासिक पलामू किला रोड,केचकी संगम मार्ग, बेतला-छिपादोहर रोड आदि जगहों में रुककर पलाश के फूलों की सुंदरता को घंटों निहारते और उनके तस्वीरों को अपनी मोबाईल में कैद और वीडियोग्राफी करते देखा जा रहा है। इसबारे में बुधवार को बेतला आए अंबिकापुर (छत्तीसगढ़) के पर्यटक भोला सिंह, महेश प्रजापति, लव कुमार,सुजीत चक्रधर आदि ने बताया कि पतझड़ के इस मौसम में जंगलों और विभिन्न पगडंडियों में पेड़ों की डालियों में खिले पलाश के फूलों से न सिर्फ जंगलों की खूबसूरती बढ़ गई है, बल्कि प्राकृतिक सौंदर्य में चार चांद लग गया है। इससे पर्यटक पलाश के फूलों की सुंदरता देखने के लिए बरबस आकर्षित हो रहे ...