पटना, जनवरी 22 -- बिहार में पर्यटकीय सुविधाएं बढ़ाने वालों को राज्य की पर्यटन नीति के तहत 30 प्रतिशत तक वित्तीय मदद मिलेगी। इसके तहत हर जिले में पर्यटकों के लिए ठहरने की बेहतर व्यवस्था के लिए स्टार सुविधा वाले होटल, कॉन्फ्रेंस हॉल, अम्यूजमेंट पार्क आदि के निर्माण शामिल हैं। ये बातें गुरुवार को पर्यटन विभाग के सचिव निलेश रामचंद्र देवरे ने अपने कार्यालय कक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से आयोजित बैठक में कही। इसमें पर्यटकीय सुविधाओं का निर्माण कर रहे राज्य के 21 उद्यमी शामिल हुए। सचिव ने कहा कि पर्यटन नीति के तहत मिलने वाली वित्तीय सहायता का लाभ उठाकर उद्यमी रोजगार प्रदाता बन सकते हैं और विकसित बिहार बनाने में अपना योगदान दे सकते हैं। पर्यटन सचिव ने बैठक में राज्य के विभिन्न हिस्सों से जुड़े उद्यमियों के साथ एक-एक कर बात की और उनकी परियोजनाओं ...