भागलपुर, अक्टूबर 31 -- भागलपुर, प्रधान संवादददाता। अजगैवीनगरी सुल्तानगंज आने वाले दिनों में जल, सड़क और हवाई तीनों मार्गों से लोगों की पहुंच आसान हो जाएगी। इसके लिए एकीकृत योजना पर काम हो रहा है। संबंधित विभागों के अधिकारियों के अनुसार 2028-2029 तक आवागमन के तमाम साधनों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। अभी एक तरफ जहां ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के लिए कवायद चल रही है, वहीं फोरलेन और मरीन ड्राइव का काम भी प्रक्रियाधीन है। इसके अतिरिक्त टूरिस्ट क्रूज के रुकने के लिए यहां मिनी पोर्ट का निर्माण भी होना है जो अगले दो साल में पूरा हो जाएगा। सुल्तानगंज से असरगंज होते हुए कटोरिया तक नई रेललाइन बनायी जाएगी जिससे कांवरियों के लिए बाबाधाम यानी देवघर की यात्रा आसान हो जाएगी। रेलवे के उच्चस्तरीय आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस नई लाइन के एलाइनमेंट का काम ...