सीतामढ़ी, मई 7 -- सीतामढ़ी। यह हमारा सौभाग्य है कि मैं इस पावन धरती पर आया हूं। आने वाले समय में सीतामढ़ी जल्द ही देश के मानचित्र पर स्थापित होगा। इसके लिए केंद्र के साथ राज्य सरकार कृतसंकल्पित होकर कार्य कर रही है। उक्त बातें मंगलवार को पुनौराधाम में आयोजित सीतामढ़ी महोत्सव सह जानकी महोत्सव के उद्घाटन के अवसर सूबे के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहीं। उन्होंने कहा कि पुनौरा धाम के विकास को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए है। जल्द ही देश की पर्यटकीय मानचित्र पर सीतामढ़ी उभरता हुआ दिखेगा। पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह ने कहा कि अब अयोध्या के बाद सीतामढ़ी की अपनी एक अलग पहचान होगी। इस दिशा में पर्यटन विभाग पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि मां जानकी का भव्य मंदिर का निर्माण होगा। कला संस्कृति एवं युवा मंत्री मोती लाल प...