प्रयागराज, जुलाई 2 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। भगवान शिव का प्रिय महीना सावन 11 जुलाई से शुरू होगा और प्रयागराज-वाराणसी राजमार्ग पर कांवरियों का रेला दिखने लगेगा। कांवरियों की सहूलियत के लिए जिला स्तर पर तैयारियों को शुरू कर दिया गया है। कांवर मार्ग पर मांस-मछली की दुकानों को बंद करने का निर्देश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया तो जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने अफसरों को अभी से इसकी तैयारी के लिए कहा है। वहीं मदिरा की सभी दुकानों को हरे रंग के पर्दे से ढंक दिया जाएगा। सावन में सबसे ज्यादा भीड़ दशावमेध घाट पर होती है। परंपरागत रूप से यही से कांवरिये गंगाजल भरकर पहले दशाश्वमेध मंदिर में चढ़ाते हैं और फिर काशी की ओर प्रस्थान करते हैं। इसके मद्देनजर जिलाधिकारी ने सभी घाटों पर साफ-सफाई, मोबाइल टायलेट रखने के साथ ही प्रकाश का समुचित प...