नई दिल्ली, सितम्बर 14 -- नरेंद्र मोदी सरकार में एमएसएमई मंत्री जीतनराम मांझी ने विधानसभा चुनाव में सीटों की संख्या पर पर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी को भी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल का दर्ज मिलना चाहिए। उनकी पार्टी को इसी लिहाज से चुनाव में सीट दिया जाना चाहिए। एक सवाल के जवाब में उन्होंने गोल-मोल जवाब देते हुए कहा कि पर्दे में रहने दो। मांझी ने नीतीश कुमार से अपने मुख्यमंत्री काल में लिए गए सभी कैबिनेट फैसलों को लागू करने की मांग की। उन्होंने लालूू परिवार को बिहार और कमजोर तबके की बदहाली के लिए जिम्मेदार ठहराया और नरेंद्र मोदी को नीतीश कुमार का भगवान बताया। अपने बेटे संतोष सुमन का सीएम पद के योग्य बताया। टीवी9 के कार्यक्रम में जीतनराम मांझी ने कहा कि अब उनकी उम्र 81 साल की हो गई है। वे अपनी पार्टी हिन्दुस्तानी आवाम म...