हाजीपुर, अक्टूबर 19 -- हाजीपुर । दीपक शास्त्री जिले में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने को लेकर जिला प्रशासन सतर्क और सावधान है। निर्वाचन आयोग के आदेश पर जिला प्रशासन फर्जी वोट गिराने वालों पर भी सख्त हो चुका है। वोट डालने के दौरान किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी की जाती है, तो संबंधित व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी जाएगी। मतदान के दौरान फर्जी वोट गिराने वाले पुरुष और महिलाओं को सावधान हो जाए। कई बार ऐसा होता है कि पर्दानशीं महिलाओं के द्वारा एक बार नहीं कई बार वोट डालकर बड़े आराम से चली जाती थीं, लेकिन इस बार किसी प्रकार का कोई बहाना नहीं चलेगा। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन जिले के सभी बूथों पर महिला कर्मी की तैनाती की जाएगी। बूथ पर वोट डालने से पहले महिला कर्मी पर्दानशीं महिलाओं को पर्दा हटाकर ...