नई दिल्ली, अक्टूबर 19 -- भारत में क्रिकेट को लेकर जुनून जगजाहिर है। यहां हर कोई तो क्रिकेट एक्सपर्ट है। ऐसे एक्सपर्ट कि सचिन तेंदुलकर तक को सिखा दें कि बल्ला कैसे पकड़ते हैं। कुल मिलाकर भारतीय क्रिकेट प्रशंसक बहुत भावुक होते हैं। सफलता पर सिर आंखों पर बिठा लेते हैं और सिर्फ एक मैच की नाकामी पर ही स्टार खिलाड़ी बोझ लगने लगता है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच को ही देख लीजिए। करीब 8 महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने उतरे रोहित शर्मा और विराट कोहली इस मैच में नाकाम क्या हुए, सोशल मीडिया पर कई यूजर उन्हें संन्यास ले लेने की नसीहत देने लगे। दोनों दिग्गजों को कोई टीम इंडिया पर बोझ बता रहा तो कोई नसीहत दे रहा कि बीसीसीआई रिटायर होने के लिए कहे, उससे पहले ही इज्जत से रिटायरमेंट ले लो। कोई ये कह रहा कि वे भारतीय टीम को बर्बाद कर ...