नई दिल्ली, अक्टूबर 19 -- भारत ने ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत हार के साथ की है। शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम को रविवार को पर्थ में पहले वनडे में सात विकेट से हार झेलनी पड़ी। यह मैच बारिश से प्रभावित रहा। भारतीय पारी के दौरान लगातार बारिश के कारण मैच 26-26 ओवर का कर दिया गया था। भारत ने जूझते हुए 9 विकेट पर 136 रन बनाए। वहीं, ऑस्ट्रेलिया को डकवर्थ लुइस पद्धति से 131 रन का लक्ष्य मिला। मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 29 गेंद बाकी रहते आसान जीत दर्ज की और तीन मैच की सीरीज में बढ़त हासिल की। पर्थ वनडे में हार के बाद इरफान पठान ने भारतीय टीम में एक बदलाव की मांग की है। दरअसल, इरफान चाहते हैं कि कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाए। दूसरा वनडे गुरुवार (23 अक्टूबर) को एडिलेड के मैदान प...