नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। पर्थ में हो रहे टेस्ट के पहले दिन ही 19 विकेट गिरे। इस दौरान मिचेल स्टार्क ने सात और बेन स्टोक्स ने पांच विकेट चटकाए। इसके साथ ही बेन स्टोक्स ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। अपनी घातक गेंदबाजी के दम पर स्टोक्स ऑस्ट्रेलिया की धरती पर एशेज टेस्ट की एक पारी में पांच विकेट लेने वाले 43 साल में पहले और कुल मिलाकर पांचवें इंग्लिश कप्तान बन गए हैं। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 6 ओवर में 23 रन देकर 5 विकेट झटके। बल्लेबाजी में सस्ते में आउट होने के बाद स्टोक्स ने गेंद से अपनी भरपाई की। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के मध्यक्रम को ध्वस्त कर दिया और ट्रेविस हेड (21), कैमरन ग्रीन (24), एलेक्स कैरी (26), मिचेल स्टार्क और स्कॉट ब...