नोएडा, जनवरी 12 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। नोएडा विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग बूथ की मतदाता सूची में मृतकों के नाम दर्ज होने का एक और मामला सामने आया है। समाजवादी पार्टी ने सर्फाबाद के बाद अब पर्थला के एक बूथ की मतदाता सूची में 11 मृतकों के नाम होने का दावा किया है। सोमवार को इस मामले को सोशल मीडिया पर भी उठाया। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष आश्रय गुप्ता ने पर्थला के बूथ नंबर-651 में 11 मृतकों के नाम मतदाता सूची में शामिल होने का दावा किया है। इस मामले को सोशल मीडिया (एक्स) पर भी उठाया है। इसके प्रमाण के लिए इस बूथ की मतदाता सूची की फॉटो कॉपी भी टैग की। इससे पहले सर्फाबाद में तीन मृतकों के नाम मतदाता सूची में दर्ज मिला था। आश्रय गुप्ता ने बताया कि इस बूथ की मतदाता स...