फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 13 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। मौसम में जो उतार चढ़ाव चल रहा है उससे लोगो की सेहत खराब हो रही है। मंगलवार को ओपीडी में बीमारों की भीड़ रही। पर्चा काउंटर पर लाइन से हटकर पर्चा बनवाने को लेकर चार महिलाओं का विरोध हो गया। इस पर हंगामा खड़ा हो गया।मारपीट की नौबत आ गयी। बाद में विरोध देखकर आगे की ओर बढ़ी महिलाओं को लाइन में लगकर पर्चा बनवाना पड़ा। इस समय ओपीडी में सबसे ज्यादा मरीज दस्त के पहुंच रहे हैं। इसके अलावा खांसी, जुकाम, बुखार के भी मरीज आ रहे हैं। ओपीडी में भीड़ के चलते डॉक्टर के पास लंबी लाइनें रहीं। चेस्ट फिजीशियन को दिखाने के लिए बड़ी संख्या मेें लोग पहुंचे। कई लोगों के बलगम को लेकर दिक्कत थी। ऐसे लोगों को उन्होंंने देखा और दवा दी। डॉक्टर ने बताया कि मौसमी बीमारी के ही मरीज आ रहे हैं। धूप जो बढ़ी है उसका भी असर है। वहीं ...