सीतापुर, जनवरी 13 -- हरगांव, संवाददाता। अवध शुगर एंड एनर्जी लिमिटेड के प्रांगण में मंगलवार को गन्ना सुपरवाइजरों एवं प्रबंधकों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता मिल के अधिशासी अध्यक्ष एके दीक्षित ने की। उन्होंने बताया कि किसानों के हित में गन्ना विभाग ने प्रदेश में पहली बार खड़े गन्ने के सर्वे को अनुमति प्रदान की है। उन्होंने कहा कि जिन किसानों के पास पर्ची से अधिक गन्ना उपलब्ध है, वे खड़े गन्ने का सर्वे कराएं। इसके लिए किसान चीनी मिल अथवा अपने गन्ना पर्यवेक्षक से संपर्क कर सकते हैं। सर्वे पूर्ण होने पर एडिशनल बॉन्ड के साथ पर्चियां दी जाएंगी। उन्होंने जानकारी दी कि इस सत्र में चीनी मिल की पेराई क्षमता बढ़ाई गई है, किसानों को पर्याप्त मात्रा में गन्ना पर्चियां दी जा रही हैं। खड़े गन्ने के सर्वे की सुविधा मिलने से किसान अपना गन्न...