बगहा, मई 8 -- गवनर्मेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल (जीएमसीएच) के ओपीडी में सोमवार से शनिवार तक 7000 से अधिक मरीज इलाज कराने के लिए आते हैं। अलग-अलग बीमारियों से पीड़ित इन मरीजों की पीड़ा तब और बढ़ जाती है, जब उन्हें जरूरी सुविधाएं नहीं मिलती हैं। लंबी लाइन में लगकर पर्ची कटवाने और फिर ओपीडी के बाहर बैठकर अपनी बारी आने को घंटों इंतजार करना होता है। यदि डॉक्टर ने देखने और दवा लिखने के साथ कुछ जांच लिख दी तो इनकी समस्या काफी बढ़ जाती है। जांच के लिए मरीजों को अगले दिन फिर आना पड़ता है। दवा लेने के लिए भी उन्हें सैकड़ों लोगों की कतार में खड़ा होकर घंटों इंतजार करना पड़ता है। कई बार दवा मिल जाती है ताे कई बार उन्हें बाहर से दवा खरीदनी पड़ती है। अस्यताल आयीं पशोदा देवी, शोभा देवी, प्रतिमा देवी आदि का कहना है कि यहां सबसे अधिक आंख, प्रसूति और बच्चा वि...